राप्रपा सहित मंत्रीमण्डल का विस्तार
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी को लेकर मंत्रीमंडल विस्तार करने जा रहे हैं ।
इसके लिए प्रधानमन्त्री देउवा सत्ता सहयात्री दल माओवादी केन्द्र
के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल, राप्रपा अध्यक्ष कमल थापा, इन सभी नेताओं से अलग अलग वार्ता के पश्चात् राप्रपा भी सरकार में शामिल होने के लिए सहमत है ।
इससे पहले संविधान संशोधन के विषय में राप्रपा के संसद बिभाजित होने की वजह से सत्ता पक्ष उसे शामिल करने की पक्ष में नहीं थे परन्तु अब निर्णय परिवर्तित करते हुए इन्हें भी शामिल किया जा रहा है ।