बजट के पक्ष में मतदान करनें की राप्रपा के निर्णय
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० जुलाई ।
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के संसदीय दल की बैठक ने सरकार द्वारा विनियोजित सरकार के नीति तथा कार्यक्रम के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया है ।
पार्टी अध्यक्ष एवं संसदीय दल के नेता कमल थापा की अध्यक्षता में हुई बैठक ने सरकार द्वारा संसद में इसी आषाढ़ के २७ गते को निर्णयार्थ पेश होने जा रहे बजट के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया है ।
बैठक में संसदीय दल की गतिविधि, वर्तमान राजनीतिक स्थिति, सरकार में शामिल होने का एजेंडा लगायत मुद्दों पर सरकार में मौजूद दो दलों के द्वारा गठित वार्ता समिति के साथ विचार–विमर्श करने की सहमति हुई । ये जानकारी सांसद दिलनाथ गिरि ने दी ।