राप्रपा सरकार में शामिल हाे सकती है : पशुपतिशमशेर राणा
२९ असार, काठमाडौं ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा)के वरिष्ठ नेता पशुपतिशमशेर राणा ने माना है कि सरकार द्वारा लाए गए संविधान संशोधन प्रस्ताव में पार्टी के भीतर मतभेद है । इस मतभेद को समाधान करने की कोशिश की जा रही है ।
गुरुवार काठमाडौं में आयोजित साक्षात्कार में नेता राणा ने कहा कि पार्टी संविधान संशोधन के पक्ष में है किन्तु पार्टी के भीतर कुछ नेता इसके विपक्ष में हैं । उन्होंने कहा कि हम संविधान संशोधन का समर्थन करते हैं और मधेश मुद्दा को सकारात्मक रुप से देख रहे हैं । कुछ हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं किन्तु हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा मधेश को सम्बोधित करने की और संशोधन करने की माँग करते आ रहे हैं । उन्होंने जानकारी दी कि राप्रपा भी सरकार में जा सकती है किन्तु इसके लिए कुछ समय इंतजार करना होगा ।