मतदाता नामाबली संकलन के लिए प्रमुख निर्वाचन आयुक्त नें किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपिल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ जुलाई ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने स्थानीय तह के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपिल किया हैं ।
सावन १ गते से शुरू होने वाले फोटो सहित मतदाता नामावली संकलन के काम में सहयोग करने का स्थानीय तह के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है ।
मतदाता नामावली संकलन का काम सावन १ गते से १५ गते तक चलेगा ।