इटहरी मे भयंकर अागजनी
३० असार, इटहरी ।
सुनसरी जिला के इटहरी उपमहानगरपालिका ६ के मुख्यबाजार में बीती रात साढे बारह बजे बजे के करीब भीषण आगलगी हुई है । जिसमें साढे छ करोड के करीब नुकसान होने का अनुमान है । माना जा रहा है कि आगलगी शार्टसर्किट के कारण हुई है । युवराज कार्की के मार्बल टाइलस की दुकान में यह आग लगी है । कार्की की दुकान के साथ ही विराट आयुर्वेद औषधि, खाद्ययान्न की दुकान भी आग की चपेट में आ गई जिसमें ६० लाख तक के नुकसान का अनुमान है । दुकान के पास ही पेट्रोल पम्प भी था किन्तु समय पर आग नियंत्रण होने की वजह से एक बहुत बडी दुर्घटना से इटहरी बच गया ।