क्लिन फीड नीति की वजह से भारतीय चैनल बन्द हो सकता है
काठमाडौं ३० आषाढ
नेपाल सरकार के सूचना तथा सञ्चारमन्त्रालय द्वारा लागू होने वाली टेलिभिजन चैनल में क्लिन फिड नीति के प्रति भारतीय बोर्डकास्टिङ फाउन्डेसन ने गम्भीर ध्यानाकर्षण जताया है ।
फाउन्डेसन के महासचिव गिरिस श्रीवास्तव ने कहा है कि क्लिन फिड नीति प्रशारक की भावना के विपरित और व्यापार की दृष्टि से अलाभकारी है । उन्होंने कहा कि अगर यह नीति लागू होती है तो भविष्य में भारतीय चैनल बन्द होने की स्थिति आ सकती है ।
उन्होंने कहा कि व्यापारिक दृष्टिकोण से क्लिन फिड नीति व्यवहारिक नहीं है । ‘क्लिन फिड नीति नेपाल सरकार के लिए अनुकूल नहीं होगी ।
फाउन्डेसन ने आय में घाटा न हो और रोजगार खत्म न हो इसके लिए सरकार से यह निर्णय वापस लेने का आग्रह किया है ।