निर्वाचन आयुक्त के लिए पन्द्रह करोड की गाडी
काठमान्डौ, ३१ आषाढ
करोडौं मूल्य की गाडी होने के बावजूद भी निर्वाचन आयोग ने प्रमुख आयुक्त और अन्य चार आयुक्तों के लिए करीब पन्द्रह करोड की विलासी गाडी खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढाया है ।
हर निर्वाचन के बाद आयोग करोडों की गाडी खरीदती है और इस बार भी प्रमुख आयुक्त और अन्य चार आयुक्तों के लिए गाडी खरीदने की प्रक्रिया को आयोग ने आगे बढाया है ।
आयोग ने पाँच एसयुभी (स्पोटर्स युटिलिटी भेइकल) कार खरीद करने के लिए बोलपत्र आह्वान किया है ।
एसयुभी सुरक्षित और अत्याधुनिक गाडी मानी जाती है । एक गाडी की कीमत दो करोड ३० लाख से लेकर साढे तीन करोड रुपया तक पडती है । यह खबर नागरिक दैनिक में प्रकाशित है ।