लाल रंग के फूल नहीं चढाएँ शिव काे
१५ जुलाई
शिव जो को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के फूल नहीं अर्पित किए जाते हैं। इसके साथ ही भोलेनाथ पर केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का भी निषेध किया गया है। शिव जी को तुलसी भी नहीं चढ़ाते हैं। उन्हें अकौड़े, बेलपत्र, धतूरे, भांग और विष्णुकांता चढ़ाने का महत्व है।
शनिवार को चढ़ायें ये फूल
इस बार सावन का पहला शनिवार पड़ेगा इस दिन शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन शिव जी की पूजा में नीले रंग का फूल इस्तेमाल करना उत्तम रहता है। इसलिए अगर आप शनिवार को शिव की पूजा में विष्णुकांता का फूल प्रयोग करेंगे तो शिवजी अवश्य प्रसन्न होंगे।