मेलम्ची के लिए बिजली के खंबों काे स्थानांतर करनें से राजधानी में लोडशेडिंग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ जुलाई ।
सड़क विस्तार और मेलम्ची पेय जल परियोजना कोे लेकर बिजली के खंबों के स्थानांतरण के कारण राजधानी के विभिन्न हिस्सों में लोडशेडिंग होने वाली है ।
विद्युत प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक चावहिल सब स्टेशन से वितरित सुंदरीजल फीडर अंतर्गत गोपीकृष्ण हॉल, सरस्वतीनगर लगायत क्षेत्रों में दैनिक दो से तीन घंटे लोडशेडिंग होगी ।
इसी तरह राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी मेलम्ची पेयजल की पाइप बिछाने का काम जारी होने के कारण सामान्य स्तर पर बिजली आपूर्ति में अवरोध होगा ।