सत्तारूढ दल नें मंत्रीपरिषद् विस्तार और चुनाव क्षेत्र निर्धारण आयोग गठन की किया तयारी सुरु
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जुलाई ।
प्रमुख सत्तारूढ दल नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केंद्र ने मंत्रिपरिषद विस्तार के साथ साथ चुनाव क्षेत्र निर्धारण आयोग गठन की तैयारी शुरू कर दी है ।
कांग्रेस की ओर से कार्यदल संयोजक विमलेंद्र निधि ने माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड के आवास पर उनके साथ मंत्रिपरिषद विस्तार, चुनाव क्षेत्र निर्धारण आयोग गठन लगायत मुद्दों पर विचार–विमर्श किया ।