बलूचिस्तान में हजारा समुदाय के चार लोगों की गोली मारकर हत्या
इस्लामाबाद, 19जुलाई
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हजारा समुदाय के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां मस्तुंग इलाके के पास कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके वाहनों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम चार लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी।
डॉन अखबार के अनुसार, पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह निशाना बनाकर की गई हत्या की घटना है। गोलीबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
गौरतलब है कि पिछले एक दशक से अधिक समय से बलूचिस्तान हिंसा झेल रहा है। पिछले 15 सालों में अल्पसंख्यक शिया और हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की 1400 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। राजधानी क्वेटा में भी हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिली हैं।