अस्पताल की लापरवाही के कारण बालक की जान गई ।
जनकपुर, सावन ५गते
धनुषा, जनकपुर अञ्चल अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही के कारण आज एक बालक की मृत्यु हो गई है ।
धनुषा के मिथिला विहारी गाउँपालिका–१० ठेरा के कैलाश मण्डल के १३ वर्षीय बेटे राजा मण्डल का अस्पताल की लापरवाही के कारण मृत्यु हुई है ।
बालक को अचानक तेज बुखार आने के बाद बुधवार ९ बजे उक्त अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन बेड खाली नहीं होने की बात कह कर उसे लौटा दिया गया । किन्तु बाद में उसे शाम में आकस्मिक कक्ष में भरती कराया गया ।
रात ९ बजे बालक की अवस्था नाजुक होने के बाद नर्स नैनतारा साह और कविता चौधरी को बालक के पिता कैलाश ने बार बार कहा कि
फाेटाे साभार उज्यालाे अाेनलाइन
बच्चे को देख दे । किन्तु उनदोनों ने उसकी एक नहीं सुनी । यह बात प्रत्यक्षदशीं जुमेदा खातुन ने बताई है । उसके अनुसार दोनों नर्स मोबाइल चलाने में व्यस्त थी । और ड्यूटी के डाक्टर बैद्यनाथ ठाकुर अपने कमरे में आराम कर रहे थे ।
रात १२ बजे बालक की अवस्था चिन्ताजनक होने के बाद नर्स नैनतारा साह ने अपने मन से सुई लगाया जिससे बालक की हालत और
भी गम्भीर हो गई । यह आरोप बालक के पिता ने लगाई है जबकि नर्स का कहना है कि उसने डा. से पूछ कर सुई लगाया था । आज सुबह ३ बजे राजा की मौत के बाद गुस्से में कैलाश ने नर्स के साथ हाथापाई की जिसकी वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था पर बाद में छोड दिया । अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वो लाख कोशिश के बाद भी बालक को नहीं बचा पाए ।
फाेटाे साभार उज्यालाे अाेनलाइन