राजपा नेपाल के सहअध्यक्ष हृदयेश त्रिपाठी द्वारा सम्मानजनक व्यवस्थापन की माँग
काठमाडौ सावन ५–
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के सहअध्यक्ष ह्रदयश त्रिपाठी की केन्द्रीय समिति की बैठक के माँग के प्रति अध्यक्ष मण्डल के सदस्यों के बीच विचार विमर्श हुआ है ।
राजपा नेपाल के अध्यक्ष मण्डल द्वारा पार्टी दर्ता को लेकर असंतुष्ट त्रिपाठी ने यह माँग की है ।
नारायणी से पश्चिम के राजपा नेपाल के असन्तुष्ट नेताओं का सावन १ गते रुपन्देही के भैरहवा में बैठक हुई थी ।इसी विषय पर आज अध्यक्ष मण्डल की बैठक हुई थी जिसमें त्रिपाठी की माँग पर भी चर्चा हुई ।
सहअध्यक्ष त्रिपाठी ने अध्यक्ष मण्डल में रहे सदस्यों के प्रति असन्तुष्टि जताई और कहा कि राजपा नेपाल में उनका भी सम्मानजनक व्यवस्थापन होना चाहिए ।