बम पकडने वाले हवलदार की असई में पदोन्नति
स्थानीय चुनाव के क्रम मे अज्ञात समूह द्वारा मतदान केन्द्र में फेके गए बम को पकडकर फोकने वाले प्रहरी हवलदार दुर्गाबहादुर राना का असई में तरक्की हुई है ।
राना का प्रहरी सहायक निरीक्षक में पदोन्नति की जानकारी प्रहरी प्रवक्ता सर्वेन्द्र खनाल ने दी है । उनके अनुसार उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है ये ।
असार १४ गते के दूसरे चरण के चुनाव में मतदान के दिन दाङ के तुलसीपुर उपमहानगरपालिका ३ स्थित आधारभूत विद्यालय प्रतापकोट के अन्तरगत अम्बास मतदान केन्द्र में अज्ञात समूहद्वारा फेके गए बम को राना ने पक८ कर सुरक्षित जगह पर फेक दिया था और दुर्घटना से बचा लिया था । उसी समय गृहमंत्री ने उचित सम्मान की घोषणा की थी ।