Tue. Jan 21st, 2025

अगर समानता नही मिली तो मधेश अलग होगा ही : मातृका प्रसाद यादव






मधेश को समानता चाहिये | अगर समानता नहीं मिली तो अलग होना ही पड़ेगा | आज कल तो पति पत्नी अलग हो जातें है | अगर समानता नही मिली तो मधेश अलग होगा ही | इसी तरह का विचार आज माओवादी नेता तथा नेकपा माओवादी केन्द्र के दो नम्बर प्रदेश के इन्चार्ज मातृका प्रसाद यादव व्यक्त करर रहे थे |

मधेशी राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चा नेपाल द्वारा आयोजन किये गये कार्यक्रम में बोलते हुये मातृका प्रसाद यादव ने कहा कि मधेश स्वयं में एक राष्ट्र है  । दो नम्बर प्रदेश में निर्वाचन को लेकर सभी पार्टी अपनी अपनी नीति बनाने में व्यस्त है | सभी पार्टी मतदाता को लुभाने के लिए अब कार्यक्रम ला रहे हैं |





इसक्रम में आज शनिबार को नेकपा माओवादी (केन्द्र) निकटस्थ मधेशी राष्ट्रिय मुक्ति मोर्चा नेपाल द्वारा  काठमाडौं में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: