मधेश के कुछ नेता चुनाव से डराकर अनेक बहानाबाजी में लगे हैं : पूर्व प्रधानमन्त्री माधव नेपाल
८ साउन , रामेछाप , आर एन यादव |
नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि स्थानीय तह के चुनाव से पहले संविधान संसोधन की बातचित नहीं करेंगें । उन्होने यह भी कहा कि वर्तमान समय स्थानीय तह के चुनाव सम्पन्न कराने का समय हैं, इस अवधि मे संविधान संसोधन का काम नहीं हो सकेगा । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक महासचिव पुष्पलाल श्रेष्ठ के ३९ वें स्मृति के अवसर पर पुष्पलाल के जन्मस्थल भँगेरी पहुँचे श्री नेपाल ने संविधान संशोधन मधेशी जनता की माग न होकर कुछ मधेशवादी नेता का अडान रहा हैं ।
प्रेस चौतारी रामेछाप ने भंगेरी मे आइतबार को आयोजना की पत्रकार भेटघाट मे पूर्व प्रधानमन्त्री माधव नेपाल ने मधेश के कुछ नेता चुनाव से डराकर अनेक बहानाबाजी में लगने का आरोप भी लगाया हैं ।
नेता माधव नेपाल ने कहा कि अभी के प्रदेश और संघ के चुनाव में एमाले बहुमत शक्ति बनकर स्थायी सरकार चलाने की तागत रखती है । एमाले के सही नीति बिचार और कार्यक्रम के कारण जनता ने स्थानीय तह के चुनाव मे मत देकर सबसे बडी पार्टी बनाई हैं । अन्त मे नेपाल ने यह भी कहा कि २ नं प्रदेश के चुनाव मे एमाले पहली पार्टीहोगी |