देश गुंडा और तस्कर के हाथ मे जाने का खतरा है : प्रचंड
काठमांडू | पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा है कि अभी का निर्वाचन प्रणाली से देश गुंडा और तस्कर के हाथ मे जाने का खतरा है । प्रचंड ने कहा कि अब देश कार्यकारी राष्ट्रपति प्रणाली में हांन आवश्यक है । उन्होंने कहा कि पहले दलित गरीब तथा पिछड़ा वर्ग के चुनाव लड़ने की अवस्था नही थी । अब आकर मध्यम वर्ग भी चुनाव नही लड़ सकता है । अब तो सिर्फ पैसा के बल पर ही चुनाव लड़ा जा सकता है और जीता जा सकता है । ऐसा ही अगर रहा तो देश गुंडा तस्कर के हाथ मे चला जायेगा । उन्होंने कहा कि पहले संबिधान सभा के बाद कार्यकारी प्रणाली में जाने के लिये नेपाली कांग्रेस और नेकपा एमाले दोनों तैयार थे पर अब जितने के बाद इससे पीछे हट रहे हैं ।