टुकड़ों में बँटे हुए कम्यूनिस्टों को एक होने की जरुरत हैं : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २४ जुलाई ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने टुकड़ों में बँटे हुए कम्यूनिस्टों को एक होने को जÞरूरी बताया ।
नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी के संस्थापक नेता नर बहादुर कर्माचार्य के चौथे स्मृति दिवस के मौके पर आज काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही ।
इस बात का जिक्र करते हुए कि इस समय देश में संशोधनवाद और अवसरवाद हावी है, अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि कम्यूनिस्ट एकता का नेतृत्व माओवादी केंद्र करेगी ।
आगे उन्होंने बताया कि पहले संविधान सभा के चुनाव के जैसा परिणाम हासिल करने के लिए माओवादी से फूटकर गए हुए दलों के साथ एकता का प्रयास हो रहा है ।