मालदार मंत्रालय नही मिलने पर गच्छदार द्वारा सरकार छोडने की चेतावनी
काठमांडु सावन ९ गते | लोकतांत्रिक फोरम नेपाल के अध्यक्ष विजय कुमार गच्छदार सरकार छोडने की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा है कि अगर समझौता के अनुसार मंत्रालय नही मिला तो सरकार से बाहर हो जाएंगे । माओवादी सरकार में उन्हें स्थानीय विकास, संस्कृति तथा पर्यटन और भूमि सुधार मंत्रालय मिला था । अभी भी उनकी मांग है कि ये मंत्रालय उन्हें मिले । गच्छदार माओवादी अध्यक्ष प्रचंड से मिलकर सरकार छोड़ने की धमकी दी है |