सर्वोच्च अदालत नियमावली २०७४ पारित
काठमांडु सावन ९ गते | सर्वोच्च अदालत के पूर्ण बैठक ने सर्वोच्च अदालत नियमावली २०७४ पारित की है बैठक ने २०४९ के नियमावली को खारिज करते हुए नियमावली २०७४ पारित किया है । उक्त जानकारी सर्वोच्च अदालत के प्रवक्ता महेंद्र नाथ उपाध्याय ने दी है ।
नियमावली में व्यवस्था किये गए नया प्रावधान में सर्वोच्च अदालत के नियमित कार्य के अतिरिक्त अन्य समय और अदालत बंद रहने या सार्वजनिक छुट्टी के दिन खुला रहने और इजलास लगने की व्यवस्था प्रधानन्याधिश द्वारा व्यवस्था करने का नियम भी है ।