लोकतन्त्र की मजबुति के लिये एमाले को जितायें : माधव नेपाल
बिरगंज १० सावन | नेकपा एमाले बीरगंज महानगर स्तरीय अगुवा कार्यकर्ता भेला मे पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल ने कहा कि लोकतन्त्र मजबुति के लिय एमाले को ही जितना होगा। एमाले पाटी के बरिष्ठ नेता समेत रहे नेपाल ने कहा कि आनेवाले असोज २ गते होने जा रहे अस्थानिय निकाय के निर्वाचन मे अधिक सीटो पर पाटी कैसे जीतेगी इस पर काम करना होगा। देश के अन्य राज्यो मे लोगो ने एमाले पर भरोसा दिखाया है इसलिय इस प्रदेश मे भी एक नबर की पाटी होकर रहेगी नेपाल ने दावा किया।
नेशनल मेडिकल कलेज बीरगंज के सभा हल मे हुवे कार्यक्रम मे एमाले के केन्द्रीय सदस्य नागेन्द्र चौधरी,रामचन्द्र साह, दिनेश राई, सांसद गण राजकुमार गुप्ता,बिचारी यादव,जुनेद अन्सारी, जयप्रकाश थारू,सचिवालय सदस्य बिशम्बर शर्मा, मुस्लिम इतिहाद संगठन के केन्द्रीय उपसभापति बाबुजान अली, मेडिकल कलेज के प्रबंधन निर्देशक बसरुदीन अन्सारी, नेपाल पत्रकार महासघ पर्सा के सभापति श्याम बंजारा ने अपनी बिचारो को रखते हुये कहा कि देश मे जनता ने एमाले को विश्वाश किया है और यह इतिहास २ नम्बर प्रदेश मे भी दोहराएगा मगर पाटी के हरेक तपका के लोगो को ईमानदारी से काम करना होगा। कार्यक्रम नगर सभापति उस्मान हवारी के सभापतित्व मे सम्पन हुवा था।