प्रेस युनियन के पूर्व केन्द्रीय सदस्य तिवारी फोरम मे प्रबेश
बिरगंज १० सावन | नेपाल प्रेस युनियन के पूर्व केन्द्रीय सदस्य अनिल तिवारी संघीय समाजबादी फोरम नेपाल मे प्रवेश किए है। नेपाली कांग्रेश निकट पत्रकार की संगठन युनियन मे तिवारी आबद्ध होकर लबे समय से काम कर रहे थे। बीरगंज मे क्रियाशील पत्रकारिता करनेवाले तिवारी सेतो पाटी डट.कम और इमेज टीभी मे काम करते है। फोरम नेपाल के पाटी कार्यालय श्रीपुर मे एक कार्यक्रम के बीच पाटी के केन्द्रीय उपसभापति और सांसद लालबाबू राउत गदी ने सदस्यता के साथ माला लगाकर फोरम मे प्रवेश कराया था। मौके पर फोरम नेपाल पर्सा के सभापति प्रदीप यादव, केन्द्रीय सदस्य वीरेन्द्र यादव, मधेश प्रदेश कोषाअध्यक्ष बिजय सरावगी, सचिव सलाउद्दीन अहमद ने शुभकामना दिया था। मौके पर पत्रकारों की भी उपस्थिति थी।