सामुदायिक के रक्तदान मे ६६ लोगो सहभागी
बीरगंज ११ सावन | सामुदायिक सेवा केन्द्र और सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र मुरली के आयोजना मे हुवे रक्तदान कार्यक्रम मे ६६ लोगो ने रक्तदान किया था। उद्घाटन करते हुवे नारायणी अंचल प्रहरी प्रमुख एसएसपी सूर्य प्रसाद उपाधयाय ने कहा की ए महान कार्यो मे सहभागिता जनाने बाले को धन्यबाद और बीरगंज के लोग सामाजिक कार्य को जागरूकता के साथ करते है। संघीय समाजबादी फोरम नेपाल मधेश प्रदेश कोषाअध्यक्ष बिजय कुमार सरावगी ने जो लोग सामाजिक कार्य करेगे मै उन्हें हर हिसाब से सहयोग करुगा और बिरगंज के बिकाश के लिए सबको लगना होगा। सरावगी ने कहा की अस्थानिय लोग जो रक्तदान करते है उसमे दुरुपयोग होता है इस तरफ सम्बधित लोगो को धयान देना होगा। सेवा केन्द्र के अध्यक्ष राम सरार्फ के सभापतित्व मे हुवे कार्यक्रम मे प्रहरी उपरीक्षक सुदीप गिरी,पत्रकार जगदीश शर्मा,जुमादिन शेख हवारी,प्रधुम्न सेराई,रेखा साह मौजूद थे।