ऐसे शूट किए जाते हैं हिंदी फ़िल्मों के चुंबन दृश्य, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
फ़िल्मों में हीरो-हीरोइन के प्रेम की गहराई को बड़े पर्दे पर दर्शाने के लिए दुनिया भर के निर्देशकों के पास चुंबन से बेहतरीन शायद कोई माध्यम नहीं होगा। पहले तो यह सिर्फ हॉलीवुड की फिल्मों में दीखता था। लेकिन अब तो बॉलीवुड और अन्य भारतीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों में भी किसिंग सींस की भरमार नज़र आती है।
सनी का नया आइटम सॉन्ग रिलीज, इमरान हाशमी के साथ दिए टॉपलेस बोल्ड सीन्स(Video)
फिल्म के निर्माता-निर्देशक इसे कहानी की डिमांड बताकर परोसते हैं। और इसीलिए आजकल फिल्म की कहानी से ज्यादा चर्चा उस फिल्म के स्टार्स की किसिंग सींस की होती है। लेकिन क्या पर्दे पर एक्टर और ऐक्ट्रेस को चूमते हुए देखकर क्या आपके मन में कभी ये ख़याल आया, कि इन सीन की शूटिंग कैसे होती होगी? यदि आप इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते हैं तो बेफिक्र हो जाइए आज हम आपको बताते हैं कि फ़िल्मों में किसिंग सीन कैसे शूट होते हैं।