बिहार में विकास और अमन का द्वार फिर खुलेगा : शाहनवाज हुसैन
माला मिश्रा, पटना । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा ह कि बिहार में राजग की सरकार बनने से विकास और अमन का द्वार फिर खुलेगा । इसकी सुरुआत हो गई है । सड़क, पूल पुलिया, सिचाई ,बाढ़ ,बिद्यालय में सुधार के मोर्चे पर काम होंगे । अपराध थमेगा और सदभाव का माहौल बनेगा । मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन और सुशिल मोदी के उपमुख्यमंत्री बनने पर प्रसंता जताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राजग में शामिल तमाम घटक दलों के कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्य मंत्री सुशिल मोदी के निवास पर पहुच शुभकामना दिया । इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ट नेता कौसल बिकाश ,राजीब प्रसाद रूढ़ी , प्रेम मिश्रा मौजूद थे ।