श्रमजीवी पत्रकारका हक हित और सुरक्षा एक चुनौती : दिनेश्वर गुप्ता
लाहान, ३० जुलाई । नेपाल पत्रकार महासँघ सिरहा का अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि पत्रकारिता जैसे मर्यादित और जिम्मेवार पेशा के हकहित एवं प्रवर्धनके लिए श्रमजीवी पत्रकार का हकहित और शुरक्षा आज की चुनौती के रुप मे देखाजारहा है । नेपाल पत्रकार महासँघ सिरहा के संयोकत्व एवं सुचना विभाग के सहयोग मे २८ जुलाई को हुये सुचना सम्बन्धि गोष्ठी मे उक्त बात उनहोने कही । अध्यक्ष गुप्ता का कहना है कि आज का युग सूचना का युग है । प्रजातान्त्रिक शासन प्रणाली द्धारा जनता को अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता के साथसाथ सूचना का हक प्रदान किया गया है । जनता को सूचना उपलब्ध कराना सार्वजनिक निकाय का दायित्व है ।
सूचना का हक का मुख्य उद्देश्य सरकार एवं सार्वजनिक निकाय का क्रियाकलाप को पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जनमुखी बनाना है । सरकारी सूचना और पत्रकार एवं पत्रपत्रिका को व्यवस्थापन की जिम्मेवारी नेपाल सरकार ने सूचना विभाग को दिया है । विगत मे सूचना विभाग का दायरा सिमित था लेकिन आज नेपाल एक लोकतान्त्रिक गणतन्त्रात्मक मुल्क होने के कारण और सूचना प्रविधि का अभूतपूर्व परिवर्तन के कारण सूचना और पत्रकारिता के क्षेत्र मे आमूल परिवर्तन होना आवश्यक है । लाहान उधोग वाणिज्य संघ के हल मे हुये उक्त कार्यक्रम मे नेपाल पत्रकार महासँघ का नि. वर्तमान अध्यक्ष देवकुमार के विशेष आतिथ्य मे हुआ था जिसमे सिरहा जिला के करिबन ६ दर्जन पत्रकारों की सहभागिता थी ।