राष्ट्रिय गौरव के सिँचाइ परीयोजनाओं को जल्द हि पूर्णता मिलेगी : सिचाँई मंत्री गौतम
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जुलाई ।
सिंचाई मंत्री संजय गौतम ने कहा की निर्माणाधीन राष्ट्रिय गौरव के सिँचाइ परीयोजनाओं को जल्द से जल्द पूणर्ता देने के हिसाब से हम काम कर रहे है ।
नेपाल प्रेस युनियन बाँके द्धारा आज नेपाल गंज में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में उन्होंने कहा की बाँके, बर्दीया और कैलाली में संचालीत बडी सिँचाई परीयोजना को अब तक पूर्णता नही मिल पाई हैं और ये बहुत हि गंभीर बिषय हैं ।