नेकपा एमाले स्थायी कमिटी बैठक : सुप्रीम कोर्ट के आदेश दुर्भाग्यपूर्ण
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ जुलाई ।
नेकपा एमाले की स्थायी कमिटी बैठक ने भरतपुर १९ में पुनः मतदान कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है । फिर भी बैठक ने ये जÞरूर कहा है कि कोर्ट के फैसले को स्वीकारते हुए आगे बढ़ा जाएगा ।
एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के आवास बालकोट में बुलाई गई बैठक ने पुनः मतदान प्रक्रिया में सक्रिय होने का पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया है । ये जानकारी एमाले प्रचार विभाग प्रमुख योगेश भट्टराई ने दी ।