Sat. Apr 20th, 2024

जिला समन्वय समिति के चुनाव में काँग्रेस और माओवादी नें किया चुनावी सहमति


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ जुलाई ।
नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केंद्र के बीच जिला समन्वय समिति के चुनाव में चुनावी तालमेल बनाने की सहमति हुई है ।



दोनों ही दलों की कार्यदलीय बैठक ने अकेले बहुमत नहीं जुट पाने के निष्कर्ष के साथ तालमेल करने की सहमति की, ये बात कांग्रेस नेता विमलेंद्र निधि ने बताई ।

कांग्रेस ने आश्विन २ गते को प्रदेश नंबर दो में होने जा रहे स्थानीय चुनाव में भी आवश्यकता अनुसार माओवादी केंद्र के साथ चुनावी मेलजोल करने की नीति बनाई हुई है ।

बैठक में कांग्रेस की ओर से नेता निधि, डॉ. राम शरण महत और रमेश लेखक सहभागी थे । वहीं माओवादी केंद्र की ओर से उप–प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महरा और नेता वर्षमान पुन शामिल थे ।



About Author

यह भी पढें   मधेशियों के साथ भारत की नीति ‘प्रयोग करों और फेंको’ हैः दीक्षित
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: