तीसरें चरण के चुनाव में राजपा नेपाल जरुर शामिल होगी : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३१ जुलाई ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा कि आश्विन दो गते को होने जा रहे स्थानीय चुनाव में राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल सहभागी होगी ।
आज महोत्तरी के बर्दीवास में संचारकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने प्रदेश नंबर दो में होने वाले स्थानीय चुनाव में राजपा के सहभागी होने की बात पर सभी से विश्वस्त होने का आग्रह भी किया ।
आज ही सिंधुली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रचंड ने कहा—“पिछले चुनावों में माओवादी केंद्र इसलिए पीछे रह गई क्योंकि हम जनता के बीच नहीं जा सके ।”