बिहार में 28 आइएएस अफसरों का हुआ तबादला, सातभी जिलों के जिलाधिकारी बदले गए
*पटना{बिहार} मधुरेश~* बिहार में सरकार बदलते ही बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरु हो गया है। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जोड़ी ने सूबे में सुशासन को पुन: स्थापित करने की कवायद शुरु कर दी है।इसी कड़ी में सरकार ने सूबे के 28 आइएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
*स्थानांतरित अधिकारियों की सूची……..*
संजीव कुमार बने भोजपुर डीएम
रमण कुमार बने मोतिहारी डीएम
देओर निलेश रामचंद्र बने बेतिया डीएम
कुंदन कुमार बने बांका डीएम
कौशल कुमार बने नवादा डीएम
अवीनाश कुमार बने लखीसराय डीएम
मुकेश पांडेय – बक्सर डीएम
चंचल कुमार बने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव
ई बाला प्रसाद बने विभागीय जांच आयुक्त
आमिर सुबहानी बने अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव {अतिरिक्त प्रभार}
ब्रजेश मेहरोत्रा बने राज्यपाल के प्रधान सचिव {अतिरिक्त प्रभार}
केके पाठक बने खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव
अतीश चंद्रा बने आइपीआरडी के प्रधान सचिव {अतिरिक्त प्रभार}
एचआर श्रीनिवास बने सचिव, राजस्व पर्षद {अतिरिक्त प्रभार}
के.सेंथिल कुमार बने अपर सचिव, श्रम संसाधन विभाग
राजेश कुमार बने आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल
राजेश कुमार को मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
प्रतिमा एस. कुमार वर्मा को अपर आयुक्त, GST का अतिरिक्त प्रभार
लोकेश कुमार – कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
अनुपम कुमार – राज्य परिवहन आयुक्त
अनुपम कुमार को आइपीआरडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
डॉ. विरेन्द्र प्रसाद यादव – विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
मनीष कुमार – अपर सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग
राहुल रंजन माहिवाल – अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
सुनील कुमार – अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग
मनोज कुमार – अपर सचिव, शिक्षा विभाग
साकेत कुमार – अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग
साकेत कुमार को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार
इनायत खान – संयुक्त सचिव, पर्यटन विभाग
राजेश मीणा – एमडी बिहार राज्य जल पर्षद
एसआई फैसल – अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग।