जनप्रतिनिधियों को८५ हजार के मँहगे मोबाइल के साथ ही पोशाक भत्ता भी
१७ सावन, भक्तपुर ।
मध्यपुरथिमि नगरपालिका के नवनिर्वाचित वडा सदस्य समेत मासिक पारिश्रमिक पाने की व्यवस्था की गई है । मध्यपुरथिमि नगरपालिका के नगरप्रमुख और उपप्रमुखल को मंहगे मोबाइल भी नगरपालिका द्वारा ही खरीदवाया गया है ।
स्थानीय विकास मन्त्रालय द्वारा तत्काल निर्वाचित जनप्रतिनिधि को तलब सुविधा नहीं लेने की परिपत्र के बावजूद नपा के प्रथम नगरसभा ने आन्तरिक स्रोत से व्यवस्था कर वडा सदस्य को समेत मासिक पारिश्रमिक उपलब्ध कराने का निर्णय किया है
।उपप्रमुख अञ्जनादेवी मधिकर्मी ने नगरकार्यपालिका प्रमुख, उपप्रमुख, वडाध्यक्ष और कार्यपालिका सदस्य को मासिक पारिश्रमिक देने का प्रस्ताव किया था । उपप्रमुख मधिकर्मी ने प्रमुख का ३५ हजार, उपप्रमुख का ३० हजार ५००,वडाध्यक्ष का २५ हजार और कार्यपालिका सदस्य को मासिक १० हजार पारिश्रमिक देने का प्रस्ताव किया था।
बैठक ने प्रस्ताव संशोधन करते हुए वडा सदस्य को भी मासिक पाँच हजार पारिश्रमिक देने का निर्णय किया है ।
मध्यपुरथिमि नगरपालिका निर्वाचित सभी पदाधिकारी पोशाक भत्ताबापत सात हजार ५०० देने का निर्णय किया गया है
कार्यकारी अधिकृत समेत को मासिक १८ हजार प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय किया गया है ।
कार्यकारी को मासिक प्रोत्साहन भत्ता व्यवस्था के बाद नगरसभा में ही कर्मचारी ने असन्तुष्टि व्यक्त की थी।कर्मचारी समेत असन्तुष्टि सम्बोधन करते हुए कार्यसम्पादन मूल्याँकन के आधार में वार्षिक एक महिना तलब बराबर का प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय किया गया ।