साउन २० गते होगें भरतपुर महानगरपालिका के मतदान, कल से मौन अवधी सुरु
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अगस्त ।
भरतपुर महानगरपालीका १९ में इसी सावन २० गतें पुन मतदान होने का तय हुवा हैं । आज हुई सर्वदलीय बैठक ने एैसा निर्णय किया । ये जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय चितवन ने दी ।
कार्यालय के सहायक मतदान अधिकृत गंभीर घिमीरे से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के लिए भरतपुर १९ में कल से मौन अवधी सुरु होगी ।
बितें बैशाख ३१ गतें सम्पन्न चुनाव की मतगणना जारी रहने के दौरान जेठ १४ गतें की मतपत्र फारने की घटना सामने आई थी जिससे मतगाणना स्थगीत की गई थी ।