जनकपुर पहुँचकर अध्यक्ष प्रचण्ड ने बोला ‘राजपा के सहभागिता में तीसरें चरण के चुनाव संपन्न होगी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ अगस्त ।
माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा की तीसरे चरण में होने जा रहें चुनाव राजपा समेत सम्पूर्ण मधेशवादी दलों की सहभागीता में सम्पन्न होगी ।
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
प्रेस सेन्टर नेपाल धनुषा द्धारा आज जनकपुर में आयोजीत प्रेस कन्फ्रेन्स में उन्होंने ये बात कही ।