माओवादी नेतृत्व की सरकार द्वारा १७ करोड रुपये वितरण की खुलासा
पुष्पकमल दाहाल नेतृत्व की सरकार ने निकाय चुनाव के दोरान निर्वाचन आचार -संहिता को उलंघन करते विभिन्न लोगों को १७ करोड रुपये वितरण करने का खुलासा हुआ है .
काम चलाऊ सरकार के दौरान दाहाल नेतृत्व की सरकार द्वारा जेठ २९ में ५३५ लोगों को ३ करोड ७८ लाख रुपये आर्थिक सहयोग वितरण करने का निर्णय लिया गया था .इसी दिन ३ करोड ४८ लाख रुपये वितरण किया गया .अन्य लोगों को कुछ दिन के बाद वितरण किया गया .
मिली जानकारी अनुसार आर्थिक सहायता लेने में पूर्वमन्त्री ,राज्यमन्त्री ,सभासद ,नेता तथा कार्यकर्ता हैं .इनमें से मुख्य हैं -तत्कालीन ऊर्जामन्त्री माओवादी केन्द्र के सत्यनारायण भगत ,कांग्रेस की सभासद कल्पना सोब ,अर्जुन प्रसाद उप्रेती ,राधेचन्द्र यादव ,सावित्री चौधरी आदि .