माओवादी केन्द्र संसदीय बोर्ड बैठक : प्रमुख सचेतक के जिम्मेदारी पूर्वमंत्री एवमं सांसद रेखा शर्माको देने की निर्णय
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ अगस्त ।
नेकपा माओवादी केन्द्र की संसदीय बोर्ड की बैठक ने संसदीय दल के प्रमुख सचेतक की जिम्मेदारी पूर्वमंत्री एवं संसद रेखा शर्मा को देने का निर्णय किया हैं ।
लाजिम्पाट में आज हुई बोर्ड की बैठक ने शर्मा को प्रमूख सचेतक की जिम्मेदारी सौपी हैं । पार्टी के प्रमुख सचेतक टेकबहादूर बस्नेत मंत्री होने के बाद माओवादी केन्द्र में प्रमुख सचेतक का पद रिक्त था । बोर्ड की बैठक ने अन्य निर्णय किए ।