सभापति रन्जु झा की अध्यक्षता में चिकित्सा शिक्षा विधेयक २०७३ के उपर विचारविर्मश
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३ अगस्त ।
व्यवस्थापीका संसद, महिला बालबालिका, ज्येष्ठ नागरीक तथा समाजकल्याण समिति अन्तर्गत गठीत उपसमिति में प्रस्तावीत राष्ट्रिय चिकित्सा शिक्षा बिधेयक २०७३ के उपर आज भी बिचारबिमर्श किया गया ।
समिति के सभापति रन्जुकुमारी झा की अध्यक्षता में हुई उपसमिति की बैठक में प्रस्तावीत बिधेयक के विविध पक्षों के उपर बिचारबिमर्श किया गया ।
संसद से जल्द से जल्द बिधेयक को पारीत करने की माग करतें हुए प्रा डाँ गोविन्द के सी ११ दिनों से आमरण अनसन पर बैठे हुए हैं ।