दो नम्बर प्रदेश में भी एमाले प्रथम पार्टी ः ज्ञवाली
सिरहा, २१ श्रावण ।
नेकपा एमाले के सचवि प्रदीप ज्ञवाली ने दावा किया है कि आश्वीन २ गते होने जा रहे दो नम्बर प्रदेश के स्थानीय निर्वाचन में नेकपा एमाले अधिक सिटों के साथ प्रथम पार्टी बनने जा रहा है । प्रेस चौधरी द्वारा शनिबार लहान में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए सचिव ज्ञावली ने कहा– ‘एमाले ऐसी पार्टी है, जिन्होंने तराई–मधेश के विकास के लिए अभी तक अन्य पार्टी की तुलना में सबसे ज्यादा काम किया है, पूर्वाधार निर्माण से लेकर औद्योगिकरण तक एमाले के नेतृत्व में ही हो रहा है । युवाओं को स्वरोजगार बनाने से लेकर तराई–मधेश को अधिक बजेट भी एमाले ने ही दिया है । ऐसी अवस्था में जनता एमाले को ही पसन्द करेगी ।’
सचिव ज्ञवाली का कहना है कि आवश्यकता और औचित्य के आधार में संविधान संशोधन कभी भी हो सकता है, लेकिन अभी नहीं । कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर दो नम्बर प्रदेश में नेपाली कांग्रेस, माओवादी तथा राजपा लगायत अन्य दलों के साथ भी चुनावी तालमेल हो सकता है ।