हिराेशिमा हमले के हुए ७२ वर्ष
छह अगस्त 1945 को दुनिया जंग के मैदान में एक खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना की गवाह बनी थी। आज ही के दिन जापान के शहर हिरोशिमा पर अमेरिका ने पहला परमाणु बम गिराया। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई तो कई लोग इसके दुष्प्रभावों को झेलने के लिए मजबूर हुए। इस घटना को पूरे 72 वर्ष हो चुके हैं और आज परमाणु जंग का खतरा कई गुना तक बढ़ गया है। कई देशों के पास परमाणु बम हैं और कुछ देश ऐसे हैं जो एक-दूसरे को इनके प्रयोग की धमकी देते रहते हैं। हाल ही में एक अमेरिकी कमांडर ने एडमिरल स्कॉट स्विफ्ट ने बयान दिया है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्हें आदेश देते हैं तो वह चीन पर अगले सप्ताह ही परमाणु हमला कर सकते हैं।