हम कोई पोर्न फिल्म नहीं बना रहे हैं-अजय देवगन
अजय देवगन और मिलन लुथरिया ने उस खबर को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि निर्देशक ने सेंसर बोर्ड से बचने के लिए फिल्म बादशाहो से अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर फिल्माया एक अंतरंग दृश्य को काट दिया है। इस बात को लेकर अजय देवगन ने कहा कि यह सच नहीं है। हमने कोई पोर्न फिल्म नहीं बनाई है। फिल्म एक राजनीतिक अप्रोच के साथ बनाई है, जहां फुल एक्शन है, एडवेंचर है। वैसे भी बतौर निर्माता- निर्देशक आज तक सेंसर बोर्ड से किसी फिल्म को लेकर मेरी अनबन नहीं हुई है।