Sun. Oct 13th, 2024

पञ्चकन्या ग्रुप द्वारा उप–विक्रेता भेटघाट कार्यक्रम

भाद्र १२, काठमांडू ।
पञ्चकन्या ग्रुप ने उप–विक्रेता भेटघाट कार्यक्रम सम्पन्न किया है । पञ्चकन्य ग्रुप द्वारा उत्पादित प्लाष्टिक के विभिन्न ब्रण्ड के एच.डि.पि., सि.पि.भी.सी., पी.पी.आर., पी.भी.सी. पाईप एण्ड फिटिङ्ग विक्रेता के साथ भेटाघाट का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम में तकरीबन ५ सौ सब–डिलरों की सहभागिता रही थी । कार्यक्रम में पञ्चकन्या ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक प्रदीपकुमार श्रेष्ठ, कार्यकारी निर्देशक उदीप श्रेष्ठ और ग्रुप के अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों का उपस्थिति रहा था । पञ्चकन्या ग्रूप को मानना है कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करने से सब–डिलरों के बीच आपसी अनुभव का आदन–प्रदान होता है । यह भी बताया गया है कि कार्य सम्पादन तथा गुणस्तरीय सामान उत्पादन के लिए सहजता भी होगी ।
कार्यक्रम में पञ्चकन्या के कच्चा पदार्थ आपूर्तिकर्ता सेकुसुई जापान का प्रतिनिधि तोमोकी कामिया, चान खाई हिन और मोहित बंसल भी सहभागी थे । पञ्चकन्या ग्रुप ने बताया है कि इस तरह का कार्यक्रम सिर्फ काठमांडू में ही नहीं उपत्यका से बाहर भी किया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: