नयां शक्ति भी अब संसद में
काठमांडू, १२ भाद्र ।
डा. बाबुराम भट्टराई नेतृत्व के नयाँ शक्ति नेपाल संसद सचिवालय में विधिवत दर्ता हुई है । नयां शक्ति ने थारुहट तराई पार्टी लोकतान्त्रिक के साथ पार्टी एकता किया था । उक्त पार्टी में गंगा चौधरी एक मात्र सांसद हैं । संसद होने के बाद अभी तक नयां शक्ति के नाम में संसद सचिवालय में दल दर्ता नहीं हो पाई थी । सोमबार संसद सचिवालय ने एक पत्र लिख कर जानकारी दिया है कि अब नयां शक्रि विधिवत रुप में संसद सचिवालय में दर्ता हो गई है ।
नयां शक्ति के लिए संसदीय दल के नेता गंगा चौधरी है । संसद में दर्ता होने के करण अब नयां शक्ति को निर्वाचन आयोग से एक विशेष सुविधा प्राप्त होगी । वह यह है कि नयां शक्ति द्वारा प्रयोग लाए जाने वाला चुनाव चिन्ह अब मतपत्र के ऊपर ही रखा जाएगा । संसद में प्रतिनिधित्व करनेवाले दलों के बाद ही अन्य दलों का चुनाव चिन्ह होता है, निर्वाचन संबंधी कानून में ऐसी व्यस्था की गई है ।