Wed. Apr 23rd, 2025

रात ११वजे भी सहमति नही हो सकी

रविवार रात ११ वजे तक हुइ तीन प्रमुख दल तथा मधेसी मोर्चा के र्शिष नेताओं की वैठक भी विना कोइ निर्णय लिये ही समाप्त हो गया ।आज फिर से वैठने का निर्णय हुआ। खास कर के राज्य पुनःसंरचना के विषय मे प्रमुख दलों मे गम्भीर मतभेद पायी गयी है ।एनेकपा (माओवादी), नेकपा (एमाले), नेपाली काँग्रेस और संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेसी मोर्चा के बीच प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार मे आज दोपहर से ही हो रही बिभिन्न चरणो की वैठक एक दुसरे पर आरोप प्रत्यरोप के विच रात ११बजकर १५ मिनट पर समाप्त हो गयी।
आज संविधान सभा का अन्तिम दिन है अगर सहमति नही हुइ तो चार र्वष पहले स्थापना हुइ यह संविधान सभा विना कोइ परिणाम दिये ही स्वत: खारिज हो जायेगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed