नेपाली कांग्रेस दुष्प्रचार कर रहा हैः केपीशर्मा ओली
विराटनगर, १८ कार्तिक । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस पार्टी नेकपा एमाले और वाम गठबंधन के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहा है । उद्योग संगठन मोरङ और मोरङ व्यापार संघ द्वारा विराटनगर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा– ‘नेपाली कांग्रेस एमाले के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहा है । वह चाहता है कि एमाले को जैसे समाप्त किया जाए । लेकिन उसकी यह सोंच गलत हैं ।’ नेता ओली का कहना है कि ‘कम्युनिष्ट शासन में रोने की अधिकार भी नहीं है’, कह कर कांग्रेस, कम्युनिष्टों के विरुद्ध भ्रम सिर्जना कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में वाम गठबंधन को बहुमत लाने से रोकनेवाली कोई भी शक्ति नहीं है ।