निर्वाचन काे स्वच्छ, स्वतन्त्र अाैर भयरहित बनाएँ : चुनाव अायुक्त यादव
काठमाडौँ –५ नवम्बर
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डा अयोधीप्रसाद यादव ने आगामी निर्वाचन काे स्वच्छ, स्वतन्त्र, मितव्ययी अाैर भयरहित बनाने के लिए सकारात्मक विधि अाैर प्रक्रिया अवलम्बन करने के लिए निर्वाचन अनुगमनकर्ता काे निर्देशन दिया है ।
पहले चरण मे आगामी मंसिर १० गते हाेने वाले प्रतिनिधिसभा अाैर प्रदेशसभा सदस्य निर्वाचन के अनुगमन मे काम करने वाले नेपाल सरकार के सचिव एवं सहसचिव के लिए सञ्चालित अभिमुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्हाेंने कहा कि जनता के मत से ही लोकतन्त्र संस्थागत हाेती है इसलिए निर्वाचन काे स्वच्छ, स्वतन्त्र अाैर भयरहित बनाने का सुझाव दिया है ।