Sat. Dec 7th, 2024

माओवादी को लगा झटका, नगरअध्यक्ष सहित ६० कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश

काभ्रे, २१ कार्तिक । माओवादी केन्द्र पनौती (काभ्रे) के नगर अध्यक्ष जगन्नाथ गिरि सहित ६० कार्यकर्ता नेपाली कांग्रेस में प्रवेश किए हैं । नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधिसभा क्षेत्र नं. १ द्वारा आयोजित कार्यकर्ता भेला में अध्यक्ष गिरि, उपाध्यक्ष राजेश कार्की और अखिल नेपाल महिला संघ (क्रान्तिकारी) के नगर अध्यक्ष सुशीला सुवाल कांग्रेस में प्रवेश किए हैं ।


उन लोगों को कांग्रेस निवर्तमान जिला सभापति शिवप्राद हुमागाई प्रतिनिधिसभा क्षेत्र नं १ के उम्मीदवार तिर्थ लामा, प्रदेशसभा १ के उम्मीदवार चन्द्रबहादुर (सीबी) तामाङ और प्रदेशसभा २ के उम्मेदवार गणेश लामा ने पार्टी में स्वागत गरेका किया है । कांग्रेस प्रवेश करनेवाले पूर्व माओवादी कार्यकर्ता कहते हैं कि देश में लोकतन्त्रवादी और साम्यवाद बीच लड़ाई हो रहा है, ऐसी अवस्था में लोकतन्त्र को चुनाव जिताना चाहिए ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: