एमाले उम्मीदवार द्वारा मतदाता को नगद वितरण, आयोग द्वारा स्पष्टीकरण मांग
काठमांडू, २२ कार्तिक । नेकपा एमाले के तरफ से डोटी जिला से उम्मीदवार (प्रतिनिधि) रहे प्रेमबहादुर आले मगर ने वोट मांगते हुए मतदाता को नगद वितरण किया है, इसी आरोप के साथ निर्वाचन आयोग ने मगर को २४ घण्टीय स्पष्टीकरण मांग किया है । आयोग द्वारा उम्मीदवार मगर के नाम में प्रेसित पत्र में एक ऑनलाई पत्रिका में प्रकाशित समाचार को उल्लेख करते हुए कहा है– ‘समाचार के प्रति आयोग का ध्यानाकर्ष हुआ है । रकम वितरण संबंधी विषय निर्वाचन आचार संहिता के विपरित है, निर्वाचन आयोग ऐन के अनुसार आप की उम्मीदवार क्यों रद्द नहीं किया जाए ?’