Fri. Mar 29th, 2024

मधेशियों के साथ भेड़–बखरी के साथ होनेवाला व्यावहार हो रहा हैः मन्त्री मण्डल

विराटनगर, २२ कार्तिक । विनाविभागी मन्त्री तथा वाम गठबंधन की ओर से मोरङ– ५ के उम्मीदवार शिवकुमार मण्डल ने कहा है कि मधेशी जनता के ऊपर षड़यन्त्र हो रहा है और विगत में भेड़–बखरी के साथ होनेवाला व्यवहार की गई है । मन्त्री मण्डल का कहना है कि क्षेत्र निर्धारण के क्रम में ऐसा व्यावहार किया गया है ।



बधुबार विराटनगर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा– ‘क्षेत्र निर्धारण के क्रममें मधेशियों के साथ अन्याय हुआ है । अस्वाभाविक और अवैज्ञानिक तवर से क्षेत्र निर्धारण किया गया है । ४५ किलोमिटर लम्बाईवाला क्षेत्र में सिर्फ ७ किलोमिटर चौड़ाई है । यह मधेशियों के ऊपर षड़यन्त्र है ।’ उन्होंने यह भी कहा कि विराटनगर को १ नम्बर प्रदेश की राजधानी बनानेके सवाल में भी षड़यन्त्र हो रहा है । कार्यक्रम में मोरङ–५ (क) के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर राजवंशी ने कहा कि मोरङ में विकास करना है तो वाम गठबंधन को बहुमत दिलाना होगा । उन्होंने कहा– ‘अगर वाम गठबंधन चुनाव जीत लेगी तो जीर्ण सड़क को मर्मत–संभार, बाजार को आधुनिकीकरण और औद्योगिककरण, धार्मिक पर्यटन को विकास में काम करनेवाली है ।



About Author

यह भी पढें   रूपन्देही सशस्त्र प्रहरी बल द्धारा १७ लाख का अवैध सामान बरामद
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: