प्रचण्ड और ओली करेंगें १४ प्रमुख शहरों में चुनावी सभा को सम्बोधन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० नोवेम्बर ।
आसन्न मार्गशीर्ष १० और २१ गते होने जारहें प्रतिनिधि और प्रदेश सभा चुनावों के लिए नेकपा (एमाले)के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और नेकपा (माओवादी केन्द्र)के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड देश के १४ प्रमुख शहरों में वाम गठबन्धन द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधीत करेंगें ।
ओली के प्रेस संयोजक चेतन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेतागण कात्तिक २९ से मार्गशीर्ष ९ गते तक विभिन्न १४ शहरों में आयोजीत होने वालें चुनावी सभा को संबोधीत करेंगें ।