मधेश सरकार के लिए मधेशवादी दल को ही मत देना चाहिएः उपेन्द्र यादव
महोत्तरी, २५ कार्तिक । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि मधेश सरकार बनाना है तो मधेशवादी राजनीतिक शक्ति को हो ही मत देना चाहिए । शनिबार महोत्तरी में आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष यादव ने बताया– ‘आप लोक हम लोगों को वोट दे, हम अधिकार सहित मधेश सरकार दिलाएंगे ।’
अध्यक्ष यादव का कहना है कि अगर फोरम नेपाल और राजपा गठबंधन को बहुमत प्राप्त होगा तो चुनाव खत्म होेने के एक महिना के अन्दर ही दो नम्बर प्रदेश में अधिकार सम्पन्न मधेश सरकार निर्माण हो सकता है । अध्यक्ष यादव ने कहा कि अधिकार सहित की राज्य स्थापना, संविधान संशोधन एवं विभेद रहित अधिकार स्थापना करने के लिए ही मधेशवादी शक्ति चुनाव में सहभागी हो रहा है । उन्होंने कहा– ‘संविधान संशोधन करके पुनर्लेखन होना चाहिए, उसके बाद ही मधेश की हकहित संविधान में सुरक्षित हो सकता है ।’